ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही युवती को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या,जांच में जुटी पुलिस
बिहार । ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही युवती को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला की रिपोर्ट लालगंज थाने में दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि हाजीपुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में बुधवार की देर शाम एक 22 साल की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर वापस घर लौट रही थी, इसी दौरान लालगंज बाजार में बाइक सवार अपराधी पहुंचे और युवती पर गोली चला दी। युवती के सीने में दो गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल होकर वहीं गिर गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गय लेकिन उसने रास्तें में ही दम तोड़ दिया। युवती की पहचान अंकिता शर्मा (22 वर्ष) पिता रविन्द्र शर्मा निवासी लालगंज बाजार के रुप में की है।मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया।
बता दें कि इस घटना से तीन दिन पहले भी हाजीपुर के ग्राम महुआ में इसी तरह एक वारदात हुई थी जिसमें 18 साल की छात्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।वह घर से कोचिंग क्लास करने के लिए निकली थी।

