The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

आचार्य भगवंत परम पूज्य श्री पूर्णानंद सागर सूरीश्वर जी म. सा. एवं साध्वी वृंदो का 6 को होगा भव्य नगर प्रवेश

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी । साल के 12 महीनों में से चार महीने वर्षाकाल के दौरान जैन साधु-साधवियां पद विहार नहीं करते। इसलिए एक जगह स्थिर रहकर समाज में धर्म ज्ञान फैलाते है।  इस अवधि को चातुर्मास कहा जाता है। इस दौरान दया, तप, साधना व उपवास आदि कार्य किये जाते है। इसी कड़ी में चातुर्मास के तहत आचार्य भगवंत परम पूज्य पूर्णानंद सागर सूरीश्वर म. सा. एवं छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि महत्ता पद विभूषिता परम पूज्य मनोहर म. सा. की सुशिष्याए प. पू. तरुण प्रभा म. सा. प्रखर व्याख्यानी प. पू. सुमित्रा म. सा., प. पू. प्रिय मित्रा म. सा., प. पू. मधु स्मिता म. सा. आदि ठाणा का 6 जुलाई बुधवार को चातुर्मास हेतु भव्य नगर प्रवेश होगा। उनके नगर प्रवेश पर प्रात: 8 बजे आदिश्वर जिनालय बालक चौक से मंगल प्रवेश होगा जो कि पाश्र्वनाथ  जिनालय ईतवारी बाजार पहुंचकर सम्पन्न होगी। इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ एवं जैन बंधुओं से उपस्थित होकर चातुर्मास प्रवेश के कार्यक्रम को सफल बनाकर जिन शासन की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *