वेतन नहीं मिलने पर रक्षाबंधन के दिन करीब 150 सफाई कामगारों ने ठेकेदार घर के पास दिया धरना
दुर्ग। नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन छग मुक्ति मोर्चा ( मजदूर कार्यकर्ता समिति) ने बयान जारी कर बताया कि नगरीय निकाय रिसाली निगम मे नियोजित प्लेसमेंट सफाई कामगारों को त्यौहारी सीजन रक्षाबंधन पर्व पर भी ठेकेदार पीवी रमन द्वारा मासिक वेतन भुगतान नही किया गया।
कुछ कामगारों को तो वेतन दिया गया , परन्तु वहीं वार्ड 1,2,3,5 ,7 मे कार्यरत तकरीबन 150 सफाई कामगारों को वेतन नही मिल पाया एवं उनके परिवार के बच्चों को रक्षाबंधन पर्व मे धनासेठ,ठेका माफियाओं, सत्ता भोगी जैसे लोगों के मुंह ताकना पड गया।
निगम प्रशासन एवं ठेका एंजेसियां द्वारा यह लपरवाही की घटना पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी दिवाली, स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस, गुरुघासीदास जंयती, छग के संस्कृतिक त्यौहारों हरेली ,तीजा पोरा मे भी निगम की माली हालत ठीक नही होने का हवाला देकर सफाई कामगारों को वेतन भुगतान से वंचित रखा गया है। वेतन नहीं मिलने से तकरीबन 150 सफाई कामगार ठेकेदार पीवी रमन गृह निवास रिसाली तालपुरी में आक्रोशित रैली निकालकर एवं ठेकेदार के घर के सामने धरना पर बैठ गए , ठेकेदार द्वारा एक बार फिर से वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया ,लेकिन कामगारों के काम पर लगते ही पुनः वही स्थिति बना दिया जाता है ।
भिलाई वैशाली नगर जोन 2 मे भी वेतन भुगतान नही मिलने पर सफाई व्यवस्था ठप्प कर नाराज सफाई कामगारों ने कामबंदी कर प्रदर्शन किया गया है एवं वेतन को लेकर दूसरे दिन भी कामबंदी की चेतावनी दिया गया है, प्रदर्शन मे उपस्थित कामगार ईश्वरी देशलहरे, सुरज,अर्जुन, गजानन, ओम, दौलत, निलेश, महेंद्र तथा मुख्य रूप से नगरीय निकाय सफाई कामगार यूनियन अध्यक्ष विष्णु पवार, वैशाली नगर मे महेश्वर, दिलीप, अमरदास, रामा सहित सैकड़ों कामगार उपस्थित थे।