बाहुबली अतीक अहमद की छह बीघा जमीन कुर्क
यूपी। बाहुबली अतीक अहमद की दिक्कतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। प्रशासन लगातार शिंकजा कसता ही जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रशासन ने अतीक अहमद की छह बीघा जमीन कुर्क किया है। जिसकी कीमत तकरीबन 24 करोड़ रुपये है। ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की गई है। इस दौरान यूपी प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के मौजूदगी में नोटिस बोर्ड लगाया है।
हाल ही में अतीक अहमद के घर पर बुलडोजर चला था। हालांकि भारी पुलिस बल देखकर किसी ने इसका विरोध नहीं किया इसके अलावा उसके करीबी खालिद जफर पर भी प्रशासन ने कार्रवाई की। कुछ दिनों पहले अतीक अहमद के छोटे बेटे अली मोहम्मद ने भी पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। लेकिन उसका बड़ा बेटा उमर अभी फरार है। उमर पर दो लाख रुपये का इनाम भी है।