लाल सिंह…’ के 1,300 शो कम किए: रिपोर्ट
डेज़ी मोवके द्वारा लघु / 05:54 अपराह्न 12 अगस्त 2022, शुक्रवार एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शकों ने कम मतदान के कारण ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ दोनों के शो स्वेच्छा से कम कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि जहां ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लगभग 1,300 शो कम किए गए हैं, वहीं ‘रक्षा बंधन’ के देशभर में 1,000 शो कम हुए हैं। कथित तौर पर फिल्में पहले दिन कुल ₹20 करोड़ की कमाई करने में विफल रहीं।