सोमालिया में 26/11 जैसा आतंकी हमला11 लोगों की मौत कई घायल
सोमालिया के मोहादिशु में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां अल-शबाब के बंदूकधारियों ने एक होटल पर हमला कर दिया. इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें होटल का मालिक भी शामिल है। वहीं कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
होटल हयात में आतंकी घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं, इस दौरान 2 विस्फोट किए गए. मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों की 12 घंटे बाद भी मुठभेड़ चल रही है और अब तक आतंकियों ने होटल पर कब्जा किया हुआ है।