बीजेपी ने बंगाल उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जाने पूरी खबर
THEPOPATLAL 30 अक्टूबर को 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बंगाल के अलावा 13 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। अभी हाल ही में बंगाल और ओडिशा की सीटों पर उपचुनाव भी हुए थे। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सुकांत मजूमदार, दिलीप घोष, सुवेंदु अधिकारी, स्मृति ईरानी, हिमंत बिस्वा सरमा, गिरिराज सिंह और लॉकेट चटर्जी सहित 20 नेताओं के नाम हैं। जो बंगाल की 4 सीटों पर प्रचार करेंगे।