राजिम जिला निर्माण के लिए रेस्ट हाउस में कल सर्वदलीय बैठक
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। स्थानीय विश्राम गृह में राजिम जिला निर्माण को लेकर 6 नवंबर दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे सर्वदलीय बैठक आहूत की गई है। जिसमें जनप्रतिनिधिगण, अधिवक्ता संघ, पत्रकार संघ, व्यापारी संघ, समाज प्रमुखों एवं नगर के प्रबुद्ध जनों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है। जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने बताया कि बैठक में सभी वर्ग के लोगों को बुलाने का प्रयास किया गया है। बैठक में क्षेत्र के सभी लोग आकर अपनी बात रख सकते हैं जिससे जिला निर्माण को बल मिले। ज्यादा से ज्यादा प्रबुद्धजन सम्मिलित हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से जिला निर्माण की बात चल रही थी लेकिन स्थानीय स्तर पर अभी तक संघर्ष समिति का निर्माण नहीं हुआ है। जनता लगातार राजिम को जिला बनाने की मांग कर रही है। मांग को मजबूती प्रदान करने के लिए यह बैठक चर्चा के लिए रेस्ट हाउस में किया जा रहा है।