The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगोली व चित्रकारी में उकेरी यातायात नियमो को, 33 वा राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन आयोजन

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। कबीरधाम जिले के यातायात पुलिस टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस कबीरधाम के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात नियमों की जानकारी से स्कूली छात्र/छात्राओं एवं महिला पुरुष वाहन चालकों को जागरूक कर वाहन दुर्घटनाओं में पूर्णता अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज यातायात सप्ताह के तीसरे दिन प्रात 11:00 बजे स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी मीडियम विद्यालय कवर्धा (शासकीय आदर्श कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय) में जुनियर वर्ग में कक्षा 6वी से 8वी तक एवं सीनियर वर्ग में कक्षा 9वी से 12वी तक का सड़क सुरक्षा विषय पर निबंध, स्लोगन, वाद-विवाद तथा चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 200 से अधिक संख्या में स्कूली छात्र/छात्राओं के द्वारा उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर सिलेक्शन करने हेतु पुलिस टीम के अधिकारी कर्मचारी तथा स्कूली शिक्षक गणों का टीम नियुक्त किया गया है, जो उक्त छात्र/छात्राओं के प्रतिभा/ उत्कृष्ट प्रदर्शन अनुसार रैंक के आधार पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर सेलेक्ट करेंगे जिन्हें उचित इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उक्त आयोजन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, सहायक उप.निरीक्षक इजराइल खान, विक्रांत गुप्ता, महिला सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक विजया कैवरत, प्रधान आरक्षक महेंद्र चंद्रवंशी, राजेश गौतम, वैभव कलचुरी, आरक्षक राजेंद्र चंद्रवंशी, संजू चंद्रवंशी, राजकुमार तिवारी, महिला आरक्षक लक्ष्मी साहू, रीना तिवारी, लक्ष्मीन ध्रुव, एवं स्कूली शिक्षक गण लोकेश वैष्णव, अन्नपूर्णा चंद्रवंशी, रविंद्र चंद्रवंशी, नंदकुमार सोनी, कीर्ति वर्मा एवं अधिक संख्या में स्कूली छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *