The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या, निगम ने किया अलर्ट जारी

Spread the love

भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई ने डेंगू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। अब तक शहर में 04 डेंगू पाजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 3 टाउनशिप क्षेत्र के और 1 निगम क्षेत्र के हैं। फिलहाल 2 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल ही रहा है। निगम प्रशासन ने अपने स्वास्थ्य अमले को अलर्ट रहने कह दिया है।खास बात यह है कि टाउनशिप क्षेत्र में मिलने वाले तीनों मरीज सेक्टर 2 और सड़क 4 के ही हैं। सेक्टर 2 सड़क 4 निवासी के राजीव, सुयश साहू व उनकी माता पूजा साहू की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आई है। इस तरह यह माना जा सकता है कि इस सड़क में डेंगू फैलाने वाले मच्छर खतरा बने हुए हैं। इधर निगम क्षेत्र में शांतिनगर वार्ड 14, सड़क 28 निवासी सुमीत कर्मकार 25 वर्ष को भी डेंगू प्रभावित बताया गया है। इनमें से पूजा साहू व सुमीत कर्मकार दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सुमीत कर्मकार मुंबई में रहते हैं। स्पर्श हॉस्पिटल में उनका उपचार किया जा रहा है अनुमान है कि वे मुंबई से ही डेंगू प्रभावित होकर आए हैं क्वार्टर नंबर 19 /ए, सड़क 4, सेक्टर 2 न वासी के राजीव 14 वर्ष को बुखार आ रहा था। बुखार ठीक नहीं होने पर सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां जांच होने पर डेंगू की पुष्टि हुई। क्वार्टर नंबर 21 /बी, सड़क 4, सेक्टर 2 निवासी सुयश साहू 3 वर्ष डेंगू की चपेट में आ गया था रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल, भिलाई में भर्ती किया गया फिलहाल स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। घर में 4 सदस्य हैं। सुयश की माता पूजा साहू 26 वर्ष बुखार आने पर बीएम शाह हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां एन एस 1 पॉजिटिव है। फिलहाल सब की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *