दुर्ग में अज्ञात पुरुष की मौत, पुलिस कर रही वारिस की तलाश
दुर्ग। फोलित्यपुरी पेट्रोल पंप के पास मिले एक अज्ञात पुरुष की मृत्यु हो गई है। मृतक की उम्र लगभग 38 वर्ष बताई जा रही है। वह कमजोर बदन और पतला दुबला था, सिर पर छोटे काले बाल तथा चेहरे पर हल्की दाढ़ी-मूंछ थी। जानकारी के अनुसार, मृतक को 28 मार्च 2025 को रात लगभग 10:50 बजे फोलित्यपुरी पेट्रोल पंप के पास पाया गया था। उसे शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां 6 जून 2025 को प्रातः 10:45 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक के शव मिलने के बाद थाना सिटी कोतवाली दुर्ग ने मर्ग क्रमांक 0/25 के तहत मामला दर्ज किया था। बाद में थाना पुलगांव में असल गिरफ्तारी क्रमांक 55/2025 के तहत धारा 194 बीएनएसएस के अंतर्गत जांच शुरू की गई है।
थाना पुलगांव के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के वारिसों का पता लगाने के लिए इलाके में प्रयास किए जा रहे हैं। किसी को भी यदि मृतक की पहचान या उससे संबंधित कोई जानकारी हो तो वह तुरंत थाना पुलगांव को सूचित करें। पुलिस ने मृतक की फोटो भी जारी की है ताकि लोग उसकी पहचान कर सकें।