लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद मिलकर हमला करने हो रहे लामबंद
नई दिल्ली। एक चौंकाने वाली खुफिया रिपोर्ट आई है। जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जम्मू और कश्मीर में समन्वित आतंकी हमला करने की फ़िराक में लामबंद हो रहे हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल भयावह आतंकी हुआ था। इसमें पहलगाम के बैसरन मैदान में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने 6-7 मई की रात’ ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था।
भारत ने जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए थे। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के 30 आतंकी मारे गए। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे। इस दौरान जैश और लश्कर के हेडक्वार्टर को ध्वस्त कर दिया गया था।
इसके विरोध में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और जम्मू और कश्मीर में सीमा पार से गोलाबारी, सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन हमले किये थे। इसके बाद भारत ने एक समन्वित हमला शुरू किया और पाकिस्तान के हवाई अड्डों पर रडार अवसंरचना, संचार केंद्रों और हवाई क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। 10 मई को भारत और पाकिस्तान सीजफायर करने के समझौता पर पहुंचे।

