The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

MISCNationalOther News

KGF के कासिम चाचा का निधन

Spread the love

नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस और दिग्गज एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है। उनकी मौत ने लोगों को चौंका दिया है। केजीएफ में चाचा के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह वाले हरीश अब इस दुनिया में नहीं रहे। वो लंबे वक्त से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इस बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने आखिरी सांस ली। ‘ओम’ में ‘डॉन राय’ के रोल से उन्हें प्रसिद्धी मिली थी। वे गले के कैंसर से जूझ रहे थे। यह बीमारी धीरे-धीरे उनके पेट तक फैल गई थी। इससे उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। पिछले कुछ महीनों से उनकी सेहत बेहद नाजुक था। उनका शरीर कमजोर हो गया था और पानी भर जाने के कारण उनका पेट सूज गया था। उनके चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे। उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में खुद ने बताया था।
उनको अपने इलाज के लिए बड़ी रकम की दरकार थी। उन्होंने अपने लंबे करियर में कन्नड़, तमिल और तेलुगु सिनेमा में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। ‘ओम’, ‘समारा’, ‘बैंगलोर अंडरवर्ल्ड’, ‘जोड़ी हक्की’, ‘राज बहादुर’, ‘संजू वेड्स गीता’, ‘स्वयंवर’, ‘नल्ला’ और ‘केजीएफ’ के दोनों अध्यायों में उनके सशक्त अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दर्शकों के दिलों में वे हमेशा एक मजबूत और संवेदनशील कलाकार के रूप में जीवित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *