The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

आज भी हम 40 के 40 एक साथ हैं,अपनी पहचान छुपाकर कुछ लोग हमें तोड़ने की कोशिश ना करें- 40 पीड़ित परिवार

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। संजय गांधी वार्ड के 40 पीड़ित परिवार का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी जितेंद्र सिंह मीणा से मुलाकात कर अपनी पूरी व्यथा बताई एसपी साहब को उन्होंने शपथ पत्र की कॉपी भी सौंपी, और उन्होंने मई-जून 2020 से अब तक की पूरी घटना का वृतांत रखा,पीड़ित महिलाओं के आंखों से आंसू छलक गए पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी बात रखते हुए सुभद्रा तांडी ने कहा कि वर्तमान में हम जहां रहते हैं वहां दरवाजा भी नहीं है, हमने अपने घर की आस को लेकर लोगों के घरों में बर्तन धोकर पैसे जमा कर, पार्षद महोदय को दिए, आज वही पार्षद,- पार्षद के पति और पार्षद के परिवार के लोग हमें जान से मारने की, वार्ड से निकालने की, किसी भी प्रकार की कार्य नहीं करने की धमकी दे रहे हैं, हमारे साथ तरह-तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं ! हमें पुलिस से संरक्षण की आवश्यकता है हमारे ऊपर किसी भी प्रकार का आपराधिक हमला भी हो सकता है। पुलिस अधीक्षक ने सभी की बातों को बहुत ही गंभीरता से सुना और सभी को आश्वस्त कर सब के आंसुओं को पोछने की बात कर सबके साथ में न्याय होने का आश्वासन दिया। पीड़ितों ने कहा कि हमारे 40 के 40 पीड़ित सदस्य एक साथ हैं हम में से एक भी कोई नहीं हटा है सभी न्याय के लिए आपके पास आए हैं मीडिया को गलत जानकारी देकर हम लोगों को तोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है जांच और रिपोर्ट में जितनी देरी होगी हमें हर तरह से परेशान किया जाएगा पुलिस अधीक्षक में सभी का आस्वस्थ कर न्याय होगा यह कहा। प्रतिनिधिमंडल में झरना बघेल सुभद्रा टांडी बाल मति बघेल, शिखा शाह राजकुमारी हरिजन अंदर जाकर मिले बाकी सब एसपी ऑफिस बाहर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *