The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के अधिकारों और विकास की अनदेखी की : कश्यप

Spread the love


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर प्रदेश के सर्व जनजाति समाज को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि वन्य, ग्राम्य और नगरीय जीवन शैलियों को एक सूत्र में पिरोने वाली भारतीय संस्कृति का सांस्कृतिक प्रतिनिधित्वकर्ता भारत का जनजातीय समाज ही है, जिसका अपना एक गौरवशाली इतिहास और सामाजिक संगठन है। उसकी समृद्ध परंपराएँ और गहरी आध्यात्मिक चेतना हमें उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए प्रेरित करती है।
भाजपा सांसद कश्यप ने जनजाति समाज के प्रति अपने नकारात्मक नजरिए के चलते दुर्लक्ष्य करने के लिए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कश्यप ने कहा कि कांग्रेस का असली एजेंडा आदिवासी समाज और उनकी बहन-बेटियों का अपमान करना है। कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के अधिकारों और विकास की अनदेखी की है। चाहे वन अधिकार अधिनियम का अधूरा क्रियान्वयन हो, विस्थापित परिवारों की पीड़ा हो या शिक्षा-रोज़गार की उपेक्षा; कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने हमेशा आदिवासी समाज को आपमानित करने का काम किया। कांग्रेस के भीतर आदिवासी नेता लगातार अपमानित हो रहे हैं। कांग्रेस में कभी भी आदिवासी समाज की संवेदनाओं की चिंता नहीं की गई। कश्यप ने कहा कि जनजाति समाज का भाजपा ने सदैव सम्मान किया है। जनजाति समाज की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया, छत्तीसगढ़ में जनजाति समाज के विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया, केंद्र और प्रदेश की सरकार में जनजाति समाज के सांसदों व विधायकों को मंत्री पद का दायित्व सौंपकर आदिवासी समुदाय को मुखर नेतृत्व की मुख्यधारा में लाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *