नाले में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
दुर्ग। पोलसायपारा में नाले में युवक संजय यादव का शव मिला। आज सुबह सफाई कर्मियों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला और फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल का मुआयना कराया। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही जांच टीम गठित कर दी है और आरोपियों व हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। इलाके में तनाव का माहौल है।

