तीन दिनी कला संगीत महोत्सव की हुई शुरुआत
खैरागढ़। कला और संगीत का शानदार महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय उत्सव का भव्य आगाज़ हुआ। उद्घाटन समारोह में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कुलगीत, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनियां, तबला वादन, गायन और कला प्रदर्शनी ने महोत्सव को सांस्कृतिक उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। यह महोत्सव परंपरा, विरासत और आधुनिकता के अनूठे संगम का प्रतीक बनकर पूरे क्षेत्र में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का संदेश दे रहा है।

