The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimeState

VIT छात्रा नेहा की मौत पर प्रशासन की लापरवाही सवालों में

Spread the love


बिलासपुर। VIT यूनिवर्सिटी में पढ़ रही 19 वर्षीय बीएससी छात्रा नेहा साहुकार की मृत्यु ने विश्वविद्यालय प्रशासन और हॉस्टल व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेहा के पिता ने कॉलेज को ईमेल भेजकर मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न किया है, जिसमें उसकी मौत के कारण Septic Shock, Abdominal Sepsis, Acute Fulminant Pulmonary Tuberculosis, ARDS और आंत में ट्यूबरक्युलर परफोरेशन बताए गए हैं। पिता ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए बेटी की पूरी फीस वापस करने की मांग की है।
नेहा की मां ने कहा कि इस घटना के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन जिम्मेदार है और उन्होंने यह सुनिश्चित करने की अपील की कि भविष्य में किसी अन्य छात्रा के साथ ऐसी घटना न हो। पिता सुनील साहुकार ने भी कहा कि VIT में हर छात्र का मेडिकल डेटा उपलब्ध होना चाहिए और अस्वस्थ होने पर इलाज का खर्च और आवश्यक आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।

जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर को नेहा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जांच में आंत में गंभीर रुकावट और प्रोग्रेसिव टीबी का पता चला। डॉक्टरों ने बताया कि विटामिन की कमी और खराब भोजन ने उसकी हालत और बिगाड़ी। सर्जरी के बाद नेहा मल्टी-ऑर्गन फेलियर से पीड़ित हुई और उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले ने विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य और हॉस्टल व्यवस्थाओं की गंभीरता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *