The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimeState

महिला ने चौक पर कपडे उतार कर किया हंगामा

Spread the love

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर के चौराहे पर ऑटो से उतरी एक महिला ने अपने कपड़े उतारकर हंगामा कर दिया। इस दौरान वह लोगों को गालियां भी देती रही। महिला का बच्चा भी वहीं खड़ा था। इससे लोग और भी बेचैन नजर आए। यह मामला कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल भी हो रहा है। इस घटना की पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।
महिला अपने बच्चे के साथ ऑटो से कहीं जा रही थी। उसका रास्ते में किसी बात पर ऑटो चालक से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर वह ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के पास उतरी और अचानक अपने कपड़े उतार दिए। इसके बाद वह बच्चा लेकर चौराहे की तरफ चल दी और लोगों को गाली देते रही। महिला की जानकारी नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने ऑटो चालक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि विवाद किस ड्राइवर से हुआ था। उन्होंने कहा कि जैसे ही जानकारी सामने आती है, आरोपी चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत मिलते ही होगी कार्रवाई : सीएसपी
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि अब तक इस मामले में न तो थाने और न ही किसी चौकी में कोई शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत मिलती है तो पुलिस कार्रवाई करने में देर नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *