The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नवापारा शहर ग्रीन सिटी की ओर अग्रसर

Spread the love

राजिम । शहर ग्रीन सिटी की ओर तेजी से आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है। राजिम पुल से लेकर इंदिरा मार्केट जाने वाले रास्ते पर लगाया गया कदम का पेड़ 25 से 30 फीट ऊंचाई के हो गए हैं। हरे भरे पत्तों एवं लहराती हुई हवाओं के झोंकों से पेड़ का दृश्य अत्यंत रमणीय हो गया है दूसरी ओर शहर में तेज रफ्तार से चल रही भर भर की आवाज से मोटर गाड़ियों के प्रदूषण पर यह लगाम लगाने का काम कर रहे हैं। वैसे भी पेड़ पौधे ना सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं बल्कि मानव जीवन को स्वस्थ एवं चंगा रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उल्लेखनीय है कि लगभग तीन साल पहले तत्कालीन पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने सड़कों के किनारे पेड़ लगाने की मुहिम छेड़ रखी थी। जिसके तहत बड़ी संख्या में पौधा लगाए थे। वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी द्वारा इन्हें सुरक्षा प्रदान किया गया जिसके तहत यह बड़े होकर वर्तमान में लोगों को ना सिर्फ छाया दे रहे हैं बल्कि स्वस्थ जिंदगी देने का काम भी कर रहे हैं। इस पेड़ के पत्ते चौड़ी एवं मजबूत होते हैं नतीजा इनके नीचे घनघोर छाया होती है। यहां का दृश्य देखने से ग्रीन सिटी का एहसास होता है। इसी तरह से शहर भर यदि पेड़ों का झुरमुट बन जाए तो पूरे प्रदेश में ग्रीन सिटी के नाम से विख्यात होगी। जैसे कि इन्हें प्रयाग भूमि के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है यदि बाकी जगहों पर भी इसी तरह से पेड़ लगाने की योजना बनाया जाए और उन्हें पोषित किया जाए तो शहर का दृश्य कुछ अलग होगा।

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *