अलग-अलग थाना क्षेत्र में धारदार तलवार एवं चाकू लहराते 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध रूप से धारदार तलवार एवं चाकू लहराते व डराते धमकाते रंगे हाथ 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जोधापुर अंबेडकर चौक धमतरी के पास एक लड़का अवैध रूप से लोहे का चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए संदेही आरोपी को पकड़कर नाम पता पूछा। उसने अपना नाम सिद्धांत ख्रिष्टी पिता रजनीकांत ख्रिष्टी उम्र 29 वर्ष साकिन शांति चौक सोरिद बताया, जिसके कब्जे से लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट की परिधि अंतर्गत पाए जाने से मौके पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में थाना कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नया तालाब कुरूद के पास आम जगह में टिकेश्वर ध्रुव नामक व्यक्ति अवैध रूप से ब अपने दोनों हाथ में लोहे की धारदार तलवार रखकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही कुरुद स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी टिकेश्वर ध्रुव पिता भगवती ध्रुव उम्र 35 वर्ष साकिन डबरा पारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी* को पकड़कर उसके कब्जे से लोहे की दो नग धारदार तलवार बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट की परिधि अंतर्गत पाए जाने से मौके पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपीयों को ज्यूडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।