The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

धमतरी में भाजपा के एक बड़े नेता पॉजिटिव आने के बाद भी बेधड़क घूम रहे

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपना पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है वहीं जिले में भी इसका असर साफ देखा जा सकता है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस पर कोई भी कड़ी कार्रवाई बिना मास्क या पॉजिटिव आए व्यक्तियों के ऊपर शक्ति नहीं बरती जा रही है। जिसके चलते लोग जंहा देखो बिना मास्क के घूम रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कोरोना के लक्षण देखने पर अपना कोरोना जांच कराने दिया था,लेकिन ऐसे दुसरो को ज्ञान बांटने वाले पदाधिकारी लोग अपना कोविड टेस्ट कराकर रिपोर्ट का इंतजार किये बिना सार्वजनिक कार्यक्रमो में शामिल होकर लोगो से मेल जोल करते रहते है,बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है। यही बड़ी वजह है कोरोना की रफ्तार फिर से पकड़ने लगी है। जिसके बाद साथ में मौजूद कार्यकर्ता  लोग दहशत में हैं। वही सवाल खड़ा होता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कराए जाने के बाद भी ऐसे खुलेआम घूम रहे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है और ना ही पॉजिटिव आए लोगों के घर में पॉजिटिव होने की जानकारी चस्पा की जा रही है। अगर हाल ऐसे ही रहा तो जल्द ही बड़ी तादाद में लोग पॉजिटिव फिर से आने लग जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *