धीवर समाज की ओर से भव्य चुनरी शोभायात्रा निकाली गई
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी. नवरात्र महोत्सव में महापंचमी पर धीवर समाज की ओर से भव्य चुनरी शोभायात्रा निकाली गई। मठमंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद यह यात्रा निकली, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। धीवर समाज की ओर से समाज तथा शहरवासियों की सुख-शांति और खुशहाली के लिए मां दंतेश्वरी, बम्लेश्वरी, मां विंध्यवासिनी और मन को शीतलता देने वाली मां शीतला देवी को श्रृंगार और चुनरी चढ़ाई गई। समाज के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, महासंरक्षक परमेश्वर फूटान ने कहा कि धीवर समाज में नवरात्र महोत्सव को लेकर अपार उत्साह है। शीतला माता मंदिर में रोजाना बच्चों और महिलाओं के लिए विविध खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। 2 अक्टूबर को गरबा का भी आयोजन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि देवी मां की कृपा से समाज में शिक्षा, व्यवसाय समेत हर क्षेत्र में लोगों को कामयाबी मिल रही है। शोभायात्रा में समाज के सचिव सोहन धीवर, फिरोज हिरवानी, बलराम हिरवानी, केन्द्र पेंदरिया, दुर्गेश रिगरी, कृष्णा हिरवानी, रमेश कोसरिया, लेखराम नाग, संध्या हिरवानी, धृति हिरवानी, लेखराम धरमगुड़ी, खूबलाल धरमगुड़ी, राजू ओझा, सोनूराम नाग, पवन हिरवानी, मोतीलाल धीवर, केशव सपहा, सावित्री सपहा, आशा धीवर, शीला धीवर, मीना बैगा नाग, उर्वशी रिगरी,यशवंत हिरवानी, शत्रुघन धीवर, गोविंद सार्वा, कोमल सार्वा, सूरज हिरवानी समेत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।