महिला अधिकारी के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने व नगदी सहित कुल 95 हजार की चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

”संजय चौबे”
रायपुर।राजधानी रायपुर के टिकरापारा में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने,चांदी के गहने व नगदी 10 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक न्यू लक्ष्मी नगर दावडा कालोनी रायपुर निवासी शैल ठाकुर 41 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह महिला एवं बाल विकास विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर पदस्थ है।11 जुलाई को सुबह 10.30 बजे वह ड्यूटी चली गई थी,घर में काम वाली बाई श्रीमती ईश्वरी यादव थी जो कि घर का दैनिक कार्य कर करीबन 11.30 बजे घर में ताला लगाकर चली गई । दोपहर करीबन 14.30 बजे काम वाली बाई ईश्वरी यादव पुन: घर के दैनिक कार्य हेतु वापस आई तो घर का दरवाजा अंदर से लाक होना पाया। जिस पर वह घर के पीछे के दरवाजे से अंदर आकर देखा तो दोनों बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ एवं उसमें रखे आलमारियों का सामान बाहर बिखरा पड़ा था।इसकी उसने प्रार्थिया को जानकारी दी। जिसके बाद आकर देखने पर दोनों आलमारी में रखे पांच जोड़ी सोने के टाप, तीन नग सोने की अंगूठी, 12 नग चांदी का सिक्का एवं नगदी रकम 10,000 रूपये जुमला कीमती करीबन 95,000 रूपये नही था। कोई अज्ञात चोर सुबह करीबन 11.30 बजे से दोपहर करीबन 14.30 बजे के मध्य मेरे घर अंदर घुसकर दरवाजा का ताला तोड़कर आलमारी के लॉकर में रखे उक्त मशरूका चोरी कर ले गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.