ओवर रेट में बेच रहे थे शराब, विरोध करने पर लाठी और स्टील के पाइप से की पिटाई, उपभोक्ता के जांघ की हड्डी टूटी
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर में शराब की ओवर रेट आम बात हो गई है लेकिन इस मामले में एक बार फिर खूनी वारदात की घटना घटने से रूक गई। दरअसल पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित भाठागांव अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों ने शराब खरीदने गए युवक और उसके दो भाईयों की डंडे व स्टील पाईप से जोरदार पिटाई कर दी। कारण यह है कि भाइयों ने ओवर रेट शराब बेच रहे सेल्समैन और स्टाफ वालों का विरोध कर दिया।
बता दें कि राजेश कृपलानी 26 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर मेहमान आए हुए थे वह मेहमानों की खातिरदारी के लिए भाठागांव अंग्रेजी शराब दुकान में बीते दिन शराब खरीदने पहुंचा था। उक्त शराब के क्वार्टर की कीमत 220 रूपए थी लेकिन सेल्समैन और कर्मचारियों ने उससे ज्यादा पैसे मांगे साथ ही उसके द्वारा दिए गए पांच सौ रूपए के नोट को भी रख लिया। विरोध करने पर काउंटर में बैठे कर्मचारी सुधीर और दुकान में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसके साथी गाली-गलौच करते हुए मारपीट जमकर मारपीट की। युवक घर पहुंचकर इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी। जिसके बाद शेष पैसे मांगने पहुंचे उसके दोनों भाईयों सुधीर व अन्य कर्मचारियों ने लाठी, डंडे और स्टील की पाइप से वार कर दिया। मारपीट में प्रार्थी के बड़े भाई देवानंद को गंभीर चोटे आई है इतना ही नहीं उसके जांघ की हड्डी टूट गई। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।फिलहाल घायल युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुधीर व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।