पालकों के बीच आत्मानंद स्कूल में लाटरी से हुआ छात्रों का चयन
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम विकासखंड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद इस वाहन में आज दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से लाटरी पद्धति के द्वारा चयन प्रक्रिया प्रारंभ होगी सबसे पहले पात्र सभी बच्चों का नाम पढ़ा गया उसके बाद कक्षा वार पर्ची निकालते गए और प्रत्येक कक्षाओं में 50 सीट आरक्षित किए गए थे उसके आधार पर बच्चों का चयन किया गया उल्लेखनीय है कि कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक प्रत्येक कक्षा में 50-50 सीटें हैं। इनमें से कक्षा पहली में कुल 602 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 295 पात्र रहे तथा 307 को अपात्र घोषित किया गया। इन्हें लॉटरी के द्वारा चयन किया गया। कक्षा दूसरी में 253 जिनमें से 141 पात्र, 112 अपात्र। कक्षा तीसरी में 270 आवेदन में 129 पात्र 141 अपात्र, कक्षा चौथी में 262 में 141 पात्र 121 अपात्र, कक्षा पांचवी में कुल 270 में 139 पात्र 131अपात्र, कक्षा छठवीं 280 में 146 पात्र 134 अपात्र, कक्षा सातवीं 210 में 120 पात्र 90 अपात्र, कक्षा आठवीं 194 में 104 पात्र 90अपात्र, नवमी 142 में 88 पात्र 54 अपात्र, दसवीं में 66 मे 39 पात्र 27 अपात्र, 11वीं बायो 20 में 10 पात्र 10 अपात्र, मैथ्स में 12 में 10 पात्र 02 अपात्र, कॉमर्स 14 में 12 पात्र 02 अपात्र, कला संकाय एक में एक अपात्र, 12वीं बायो एक में एक पात्र, गणित 04 में 03 पात्र एक अपात्र, कॉमर्स 01 में एक पात्र, कला संकाय में किसी ने आवेदन नहीं किया था। इस तरह से कुल 2602 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 1379 पात्र रहे तथा 1223 अपात्र हुए। इस मौके पर एसडीएम अविनाश भोई, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिश्रा, प्राचार्य ध्रुव के साथ ही कांग्रेश के प्रशासनिक महामंत्री विकास तिवारी, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद्मा दुबे, मंडी अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, देवी संपदा स्कूल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रकाश साहू, सहित बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित थे। बताना होगा कि एक कमरे में पालक की व्यवस्था नहीं बन पाई तो बरामदे पर भी कुर्सी लगाकर पालकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। बकायदा नाम एलाउंसमेंट करते गए और डब्बे से पर्ची निकाल कर लाटरी पद्धति से चयन हुआ। उपस्थित पालकों के लिए प्याऊ पानी की भी व्यवस्था स्कूल प्रशासन के द्वारा नहीं की गई जो चर्चा का विषय बना रहा।