शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन भारी मात्रा में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, नदी में डूबने वाले अपने साथी का पर्चे में किया जिक्र
“नरेंद्र भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। नक्सलियों द्वारा शहीदी सप्ताह के दौरान बड़गाँव थाना अंतर्गत ग्राम मदले व साल्हे पारा के बीच नक्सलियो द्वारा भारी मात्रा पर्चे फेंक एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।विदित होकि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियो द्वारा शहीद सप्ताह मनाया जाता है जिसमें पुलिस द्वारा मारे गये साथी नक्सलियों की याद में सड़को पर पेड़ काटकर तो कहीं बेनर पोस्टर डाल तो कहीं बड़ी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है।नक्सलियो ने फेंके पर्चो के माध्यम से एक खुलाशा किया है।उन्होंने एक नक्सली का जिक्र किया है जो 12 जुलाई को शाम 6:30 को पानी के तेज बहाव में मर गया।जिक्र करते हुए नक्सलियो ने लिखा है कि 12 जुलाई को करीबन 6:30 को मेढ़की नदी पार करते वक्त 27 वर्षीय अनिल उर्फ सुरेश इड़को पानी के तेज बहाव में बह गया और मृत हो गया।सुरेश किसकोड़ो गांव का रहने वाला था और कुव्व एरिया कमेटी का सदस्य था।जो सन 2008 से नक्सल संगठन में जुड़ा था। सुरेश के मृत्यु के बाद नक्सलियो ने शहीदी सप्ताह में अनिल को स्मरण किया है।हालांकि पर्चे की जानकारी के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने मौके पर पहुंचकर पर्चे को जब्त कर लिया है।और इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है।