दोस्तों के साथ घूमने गए युवक पर धारदार हथियार से वार, मामला दर्ज
रायपुर। राजधानी के डीडीनगर में दोस्तों के साथ घूमने गए युवक पर धारदार हथियार से वार करने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज कराई गई है।दरअसल डीडीनगर निवासी जिज्ञासा उपाध्याय ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उसके पति मुकेश कुमार उपाध्याय अपने दोस्तो के साथ घूमने गया था। देर रात घर वापस आते समय अज्ञात आरोपी ने बम्लेश्वरी मंदिर के पास उससे गाली—गलौच करते हुए धारदार से वार कर दिया। जिसके बाद पत्नी ने उसे मेकाहारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।