सट्टा—पट्टी के साथ 2 गिरफ्तार,नगदी 25 रुपये एवं सट्टा पर्ची जब्त
रायपुर । राजधानी के कालीबाड़ी गांधी मैदान में पुलिस ने 2 लोगों को सट्टा—पट्टी लिखते पाए जाने पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रुपये एवं सट्टा पर्ची एवं डांट पेन जब्त की है।मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली व टिकरापारा थाना पुलिस ने सट्टा—पट्टी लिखने की जानकारी मिलने पर 18 अक्टूबर को रात में कालीबाड़ी गांधी मैदान में दबिश देकर मोहम्मद रफीक खान पिता मोहम्मद समसु जमा खान 35 वर्ष एवं मोहम्मद जावेद मेमन 32 वर्ष पिता युसूफ मेमन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे सट्टा पर्ची एवं नगदी 2500 रुपये तथा 2 नग डांट पेन जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 क के तहत कार्रवाही कर जमानतीय मुचलका पर रिहा कर दिया है।