The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नवीन प्रीमियर मदिरा दुकान खोलने पर भाजपा ने विरोध करते हुए किया धरना प्रदर्शन

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर के तत्वाधान में गुरुवार को नवीन प्रीमियर मदिरा दुकान खोलने का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया भारतीय जनता पार्टी ने इसे जन सहयोग के माध्यम से जनता का आंदोलन ऐसा बनाने का प्रयास किया दोपहर 11:00 बजे से 4:00 बजे तक चले धरने में भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस आंदोलन में मुख्य मार्ग व्यापारी संघ का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ एवं उनके पदाधिकारी भी आंदोलन में शामिल हुए। प्रदेश के महामंत्री किरण देव ने कहा कि जो सरकार पूर्ण शराबबंदी के वादे के साथ सत्ता में भारी संख्या में आई आज वह सत्ता में आकर गंगाजल का अपमान कर रही है गंगाजल के नाम से अब पूरे प्रदेश को मदिरालय में बदलने जगह-जगह पर नवीन दुकानें खोल रही है इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा के अस्पताल स्कूल रोड नाली मूलभूत सुविधाओं की ओर सरकार का ध्यान नहीं है सिर्फ शराब दुकान खोलने पर ही पूरा ध्यान है संभाग में एकमात्र मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को निकाल बाहर किया गया स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई है इस और कांग्रेसी इन अगर सरकार और प्रदेश सरकार का ध्यान नहीं है नहीं इनके नेता कुछ बोल रहे हैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी परिसर में शराब दुकान खोलने अनुमति देना कांग्रेसियों की गंदी सोच का परिचायक है।
जिलाध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा कि यह आंदोलन नगर मंडल के द्वारा शहर के जन भावना के अनुरूप धरना है और निगम में बैठी कांग्रेस की सरकार को इसका सम्मान करना चाहिए पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहां की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिन्होंने भारत की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया ऐसे महान व्यक्ति के नाम पर बना व्यावसायिक परिसर वह भी शहर के हृदय स्थल पर प्रीमियम दो शराब की दुकान खोलना शहर के साथ अपराध है। महिला नेत्री दीप्ति पांडे ने कहां की छत्तीसगढ़ की महिलाओं से शराबबंदी का वादा कर रोज नए शराब की दुकान खोलकर छत्तीसगढ़ की महिलाओं के साथ धोखा किया गया है रामाश्रय सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार ने अपने मुख्य आय का स्रोत छत्तीसगढ़ में शराब को बना रखा है ऐसा लगता है जैसे छत्तीसगढ़ की सरकार शराब की बोतल पर ही टिकी है। निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि मंत्री कवासी लखमा, महापौर और निगम अध्यक्ष के नापाक मंसूबों के कारण शहर में मदिरा दुकानों को स्वीकृति दी गई है । शहर को मदिरालय में बदलकर ये अपना हित साधना चाहते हैं । निगम की सामान्य सभा में मंत्री का पहुँचना इस एजेण्डा को पास कराना था ।करोना काल में भी सफीरा साहू ने कुटिलतापूर्वक एक नवीन विदेशी मदिरा दुकान खोलने का पुरज़ोर प्रयास किया था, परंतु विपक्ष एवं शहर की जनता के सजगता के कारण सफल नहीं हो पाईं थी, इसलिए इसबार मंत्री का सहारा लिया है । राज्य की भूपेश सरकार और नगर की सरकार दोनों मिल कर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को नशे में झोंकना चाहते हैं ।जन सहयोग से भाजपा इसका पुरज़ोर विरोध करेगी । पार्षद दल सचेतक राजपाल कशेर ने कहा की शहर की महापौर को जनता ने नहीं चुना है इसे पार्टी ने बनाया है इसलिए पार्टी का दिशानिर्देश का पालन महापौर द्वारा किया जा रहा है शहर की जनता की भावनाओं के साथ खुला मजाक है।नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहां नए शराब दुकान खोलने की अनुमति निगम द्वारा देना शहर के साथ अपराध है, 23 तारीख को नगर निगम में शराब दुकान खोलने के विरोध में हमारे पार्षदों ने जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए पुरजोर विरोध किया मगर शराब मंत्री कावासी लखमा के दबाव में आकर कांग्रेस के पार्षद भी शहर के जनता के हितों का ध्यान नहीं रख पाए । शहर के हृदय स्थल में दो दुकान खोलने की अनुमति बहुमत के आधार पर थी जिसका शहर की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी विरोध करता है यदि शहर की भावनाओं के अनुरूप इस निर्णय को नहीं बदला गया तो शहर की जनता के साथ इसे आंदोलन के रूप में लिया जाएगा । आज धरने में शहर के मुख्य व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिनेश सराफ नवीन मूलचंदानी के साथ व्यापारी गण पहुंचकर अपना उद्बोधन किया और यहां शराब दुकान खोलने का उन्होंने भी विरोध किया धरने का संबोधन रजनीश पानी ग्राही जी योगेंद्र पांडे वेदप्रकाश पांडेय श्रीधर ओझा अविनाश श्रीवास्तव नरसिंह राव आलोक अवस्थी दयावती देवांगन शशि नाथ पाठक आशु आचार्य विकी साहू प्रेम यादव ने संबोधन किया धरने में मुख्य रूप से डॉक्टर सुबाहू कश्यप कमलचंद भंजदेव राजेंद्र बाजपेयी अरुण नेताम मनीष पारख रामकुमारी यादव राणा घोष अनिल लुक्कड़ राकेश तिवारी ममता राणा सुधा मिश्रा बिजली वेद गीता मिश्रा सविता गुप्ता पुरुषोत्तम राव संतोष बाजपाई अरविंद मिश्रा गजेंद्र पगारे लक्ष्मण झा मनोज ठाकुर अरुण नेताम किशन सेठिया पंकज आचार्य मनोज पटेल तेज नारायण दुबे रूपेश जैन गणेश काले केतन महानंदी गजेंद्र गोलछा अभिषेक तिवारी संतोष द्विवेदी अनिल राव नवीन ठाकुर अतुल कौशल रिंकू पांडे राधिका मेवाती देवांगन दंतेश्वर नायडू उमेश दिगंबर राव शिरीष मिश्रा सुरेश कश्यप योगेश ठाकुर अभय दीक्षित आशुतोष पाल दिलीप झा योगेश शुक्ला लोकेश राव आनंद झा सूर्यभूषन सिंह प्रेम सेठिया किशोर महावर मृदंकल दास राजेश दासरवि यादव अजय श्रीवास्तव विक्रम यादव दिलीप झा मुरलीधर सेठिया राजेन्द्र यादव राजा यादव चमेली यादव लक्ष्मी कश्यप कृष्णा राय ममता उठाई पुनीता सुनानी चमेली जी,श्वेता गुप्ता, कृष्णा राय, बिजली बैज,चन्दा श्रीवास्तव, ममता सिंह राणा,रमा प्रजापति,डाकेश्वदी पांडे, बसन्ती श्रॉफ, त्रिवेदणी रंधारी,सुधा मिश्रा, अलका सेंगर,गीता नाग,उमेश वानखेड़े रितेश सोनी किशोर महावर कौशल पांडेय गिरिजा गोपाल आचार्य मिना विश्वकर्मा,अलका सेंगर लिलम यादव राम विकास चांडक योगेश मिश्रा हरीश आचार्य हेमलता जंगम सुनीता बेसरा सहित भाजपा नगर मंडल जगदलपुर के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी।धरने का संचालन संग्राम सिंह राणा ने और आभार अरायेंद्र सिंह आर्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *