The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

उड़ीसा से छत्तीसगढ़ बाइक में गांजा लाने वाले 2 आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाही,23 किलोग्राम गांजा,मोबाइल, 2000 नगद और मोटर साईकिल बरामद

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। उड़ीसा की ओर से बाइक में सवार 2 युवक गाँजा लेकर छत्तीसगढ़ की सीमा की ओर आ रहे थे लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियो को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। मामले के बारे में डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि चौकी बकावंड को सूचना मिला कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध रूप से गांजा का तस्करी किया जा रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बकावंड टुम्मन लाल डडसेना के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा गया, टीम के द्वारा पीठापुर चौक में वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। जिस दौरान एक मोटर सायकल में 2 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम कुनाल कुमार डहरिया निवासी तारापुर एवं मुन्नाराम निवासी बिहार का होना बताया जिनकी तलाशी लेने पर जिसके पास बैग में कुल 23 किलोग्राम अवैध गांजा मिला। गांजा उडीसा से बिहार ले जाकर तस्करी करने के फिराक में थे, आरोपियों के कब्जे से 23 किलोग्राम ग्राम गांजा, 2 नग मोबाईल, 2000 रूपये एवं 1 मोटर सायकल क्रमांक सीजी-17-केएच-8251 बरामद कर जप्त किया गया है। गांजा की अनुमानित कीमत 1,15,000/-रू. आंकी गई है। मामले में आरोपियों के विरूद्व धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *