भारत रत्न’ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पहली पुष्यतिथि पर आज पखांजूर में कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर । भारत रत्न’ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज पहली पुष्यतिथि है. प्रणब दा का निधन 31 अगस्त 2020 को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में हुआ. प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी !
आज विधायक कार्यालय पखांजूर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पखांजूर में अध्यक्ष पंकज साहा समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है !
पंकज साहा ने प्रणव दा को याद करते हुए कहा की वरिष्ठ राजनेता, भारतीय राजनीति में कर्मठता, शुचिता एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति, ‘भारत रत्न’, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि । राष्ट्र निर्माण हेतु आपके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों को पूरा भारत उनका सदैव स्मरण करेगा ।
देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे
प्रणव मुखर्जी का जन्म बीरभूम जिले के मिरती गांव में 11 दिसंबर, 1935 को हुआ. उनके पिता कामदा किंकर मुखर्जी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे और 1952 से 1964 के बीच बंगाल विधायी परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि रहे ! इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
“नरेश की रिपोर्ट”