छत्तीसगढ-उडीसा सीमा पर ट्रक से गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 215 किलोग्राम गांजा, ट्रक,मोबाइल जब्त
जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर एक ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर से गाँजा मिला, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया, मामले के बारे में नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया कि ओडिसा की ओर से एक ट्रक में गाँजा लाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने धनपुंजी नाका में चेक पोस्ट लगते हुए जांच शुरू कर दिया, नगरनार की टीम द्वारा छत्तीसगढ-उडीसा के सीमाक्षेत्र धनपुंजी में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था दौरान चेकिंग के एक संदिग्ध ट्रक को रोककर चेक किया गया, जिसमें 2 व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम मुनेश कुमार निवासी मथुरा एवं रोताश कुमार निवासी हरियाणा का होना बताया। जिनके ट्रक क्रमांक युपी 15 ईटी – 2375 की तलाशी लेने पर वाहन में 215 किलोग्राम गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कुछ भी नही बताया, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, वही आरोपी मुनेश कुमार एवं रोताश कुमार के विरूद्ध थाना नगरनार में 20(बी)एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 215 किलोग्राम गांजा, ट्रक क्रमांक युपी-15-ईटी-2375, 02 नग मोबाईल एवं वाहन के कागजात जप्त किया गया है। जप्त गांजा की अनुमानित कीमती 10 लाख 75 हजार रूपये आंकी गई है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।