आम आदमी पार्टी जिला व विधानसभा की बैठक हुई संपन्न,200 युवाओं ने आप पार्टी की ली सदस्यता

Spread the love
“बीएन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। 29 मार्च को आम आदमी पार्टी कि जिला व विधानसभा कि बैठक निहारिका स्थित आदिवासी भवन मे रखा गया जिसमे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी व विधानसभा के पदाधिकारी मौजूद रहे हैँ । आप के प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर ने बताया कि आम आदमी पार्टी कि पंजाब विधानसभा जितने के बाद अब केंद्रीय नेतृत्व कि नजर 2023 मे होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर है। अब तक के जितने भी सरकार बानी हैँ जनता को लूटने का काम किये हैँ लेकिन अब जनता जाग गई हैँ और छत्तीसगढ़ मे आम आदमी को पसंद किया जा रहे हैँ। जिलाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने प्रेस विग्यप्ति जारी कर बताया कि आज कोरबा विधानसभा मे युवा कार्यकर्ता अतुल यादव के नेतृत्व मे 200 युवा की लोगो ने पार्टी कि सदस्य्ता ग्रहण किये और पार्टी के संगठन को बढ़ाने के लिए अपने अपने बूथ कि जिम्मेदारी लिए हैँ।
29 मार्च कि बैठक मे प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष नफीस खान, अमित उपाध्यक्ष, सह सचिव रमेश श्रीवास, सह संगठन मंत्री विजय साहू, कोरबा विधानसभा अध्यक्ष गौरव यादव, आनंद, लखन साहू, लम्बोदर भट्ट, अजय कुमार , इब्राहिम, आत्मा राम मन्नेवार, रमजान, के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.