जिला सहस्त्र बल आरक्षक ट्रेड की वाजिब मांगों को आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से समर्थन करती है-उत्तम जायसवाल प्रदेश सचिव आप

Spread the love

रायपुर । आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेश भर से आये जिला बल,जिला सहस्त्र बल आरक्षक ट्रेड के परिवार वालो के साथ मिलकर 23 सूत्रीय मांगों को समर्थन देते हुए आंदोलन में भाग लिया।आपको बता दे कि यह आंदोलन पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतनमान ग्रेड पे 2800 करने व ड्यूटी आठ घंटे करने व उच्च अधिकारियों द्वारा शोषण बंद करने जैसे 23 मांगों के साथ आज जिला बल व जिला सहस्त्र बल व आरक्षक ट्रेड यूनियन द्वारा आंदोलन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग इस आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुचे थे वे चाह रहे थे की सीधे मुख्यमंत्री निवास जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी पीड़ा सुनाए लेकिन पुलिस बल ने उन्हें स्प्रे शाला बिजली ऑफिस के पास बेरिगेट लगाकर रोक दिया गया।उत्तम जायसवाल ने कहा है कि हम जिला बल जिला सहस्त्र बल के परिवार के साथ है उनकी वाजिब मांग का हम समर्थन करते है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखित में इनके आंदोलन स्थल पर आकर इन्हें समर्थन दिया था चुनाव से पूर्व जिसके दस्तावेज आज भी सभी कर्मचारियों के पास मौजूद है बाउजूद इसके इनकी वाजिब मांग को लेकर वे कोई बात ही नही करते जबकि चुनाव के पूर्व वे आंदोलन स्थल में जा जाकर इनसे समर्थन मांगा और सब ने बड़ी उम्मीदों के साथ उन्हें वोट किया आज वे सब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को इनकी समस्या सुनकर इनकी वाजिब मांगो को पूरा करना चाहिए।आप शहर अध्यक्ष पलविंदर ने कहा कि हम आज आरक्षकों के परिवार के सब भाइयो बहने से मिले व उनकी समस्या सुनकर काफी पीड़ा हुई वे किस तरह से नक्सल क्षेत्रों में अपनी जान जोखिम पर डालकर वे अपना काम कर रहे है जिसका मेहनताना उन्हें उस हिसाब से नही मिल रहा है उन्होंने कहा कि 2800 ग्रेड पे मानदेय सरकार को देना चाइये चुकी सरकार ने लिखित में वाद किया स्वयं भूपेश बघेल जी साइन करके आश्वस्त किये थे अब सत्ता में बैठ कर इनकी बातो को अनसुनी करना गलत है। हम इनके वाजिब मांग के साथ है और जब भी ये हमसे सहयोग मांगेंगे हम इनके साथ रहेंगे।मुख्य रूप से आज के आंदोलन में आरक्षक परिवार के साथ आम आदमी पार्टी अनुषा जोसेफ,संतोष दुबे,कलावती मार्को,प्रकाश चक्रधारी,मुकेश देवांगन,हरमन सिंग,डगेशर भारती,गुरबीर सिंग ,सुरजीत सिंग मल्ली,रविंदर सिंग,सतनाम चीमा,हरिनदर संधू,अन्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.