The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

भागवत कथा श्रवण करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है : रंजना साहू

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शहर महामंत्री अखिलेश सोनकर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रवण करने पहुंचे विधायक रंजना साहू जी ने कहा महात्म्य की कथा सुनाते हुए कहा गया कि श्रीमद्भागवत साक्षात तीर्थ राज प्रयाग ही है क्योंकि यहां पर भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य की प्राप्ति होती है। कथा के ही प्रभाव से जीवन में इन तीनों की पुष्टि होती है। जिसके लिए विधायक का कहना है कि अगर जीवन की सारांश और संयम की जीवन मानवता को प्रदर्शित करता जिससे सभी भक्त जनों को सही मार्गद्शन मिलता है एवं अनेक बुराइयों एवं अज्ञानता को दूर करता है इसलिए श्रीमद् भागवत कथा जीवन शैली में रसपान करना हिन्दू धर्म का अभिन्न अंग है तभी मानवता के राह पर आगे बढ़ सकते है। इस अवसर पर विजय साहू, शिवदत्त उपाध्याय, विनोद रणसिंह, धनीराम सोनकर, सुशीला तिवारी, केवल साहू, दमयंती गजेंद्र, ममता सिन्हा, फिरोज हिरवानी, नील पटेल, चंद्रकिरण पटेल, अनिता सोनकर, संगीता जगताप, लता अवनेंद्र साहू, राजेंद्र साहेब, नीलू रजक, सरिता यादव सहित विभिन्न श्रोतागण  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *