The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जिपं सदस्य रोहित साहू ने कोमा में 24 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों की भूमिपूजन

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। ग्राम पंचायत कोमा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ जिसमें प्रमुख रूप से अमृत सरोवर तालाब सौंदर्यीकरण, नाली निर्माण, महिला भवन, गौठान,एवम मां महामाया मंदिर चौक में पेयजल व्यवस्था पर कुल 24 लाख 50 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ। इस गरिमामय समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना किया गया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है उन्होंने सभी पंचायत को इतना फंड भेज रहे हैं ताकि गरीब से गरीब वर्ग तक योजनाओं का लाभ मिल सकें। पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा माना है। विश्व में यदि कोई तेजी से बढ़ते हुए नेता है तो वह हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी है। उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाकर इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री आवास देकर गरीबों को छत मुहैया कराई है। बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबों के आशियाना पर अंश पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं नतीजा प्रधानमंत्री आवास से लाखों लोग वंचित हो गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से करोड़ों किसान मजबूत बन रहे हैं। अनेक ऐसी योजनाएं है जिस पर सब्सिडी दिया जा रहा है। केंद्र के सरकार आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव में एकता बनी रहे यह ख्याल रखना है छोटी-छोटी बातों पर उलझने की बजाएं मिलकर बड़े काम करने की सोचें, जिससे गांव का विकास हो। इसके लिए बैठकर कार्य योजना को मूर्त रूप दिया। जनप्रतिनिधि अपना दायित्व पूर्ण ईमानदारी पूर्वक करें इससे जनता का विश्वास आप पर बनी रहेगी। उन्होंने विकास कार्य के लिए पंच सरपंच एवं ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी। अध्यक्षता कर रही जनपद पंचायत सदस्य नीरा साहू ने कहा कि जीवन में कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, काम तो आखिर काम ही होता है क्योंकि हमें जनसाधारण को अच्छा लगे ऐसे कार्यों की ओर आगे बढ़ना चाहिए छोटे बच्चे पढ़ाई में ध्यान दें युवा देश के नवनिर्माण में आगे बढ़े। सरपंच भुनेश्वरी बंजारे ने स्वागत भाषण में कहा कि आप सभी अतिथियों को पाकर ग्राम पंचायत कोमा धन्य हो गया। मेरा हमेशा प्रयास रही है कि गांव का विकास हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा फंड हमारे ग्राम पंचायत को मिले और हर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।उपस्थित अतिथियों का फूल माला एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुखजन गोविंद साहू, पारख साहू, धन्नू साहू, थानु पटेल, आसाराम साहू, सुकालू साहू, हिरेंद्र बंजारे, यादराम साहू, राजू साहू, खुमान साहू, संगीता नागरची, पुष्पा साहू, लता जांगड़े,शशिकला, प्रकाश साहू, किशोर साहू, नेपालसाहु, टुकेश साहू थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *