अबकारी अमले ने कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी में की छापेमारी,4 पेटी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,टाइल्स के नीचे छिपाकर रखा था शराब
दुर्ग । जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में आबकारी अमले ने 15 दिन के अंदर दूसरी बार एक ही क्षेत्र में छापेमारी करके बड़ी मात्रा में अवैध शराब की जब्ती की है। 26 जनवरी की शाम आबकारी अमले ने कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी में छापेमारी करके 4 पेटी अवैध शराब जब्त किया। आरोपी ने शराब को घर की टाइल्स के नीचे छिपाकर रखा हुआ था। टीम ने आरोपी सतपाल सिंह उर्फ सोनू 35 साल के खिलाफ आबकारी एक्ट की गैर जमानती धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सुपेला क्षेत्र के कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी के रिहायसी मकान में रहकर आरोपी सोनू सिंह झाड़ फूंक की आड़ में अवैध शराब बेचने का गोरखधंधा चलाता था। सोनू अपने घर एक महिला को रखे हुए है। उसके ऊपर देवता आने की बात फैलाकर वह लोगों का झाड़फूंक करता था। इसी आड़ में वह लोगों को अवैध शराब भी बेचता था। इस बात की खबर सुपेला पुलिस को भी थी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। सहायक जिला आबकारी अधिकारी कुसुमलता जोल्हे और आबकारी उपनिरीक्षक दीपक ठाकुर को मुखबिर से इस बारे में सूचना मिली थी। उन्होनें सहायक आयुक्त आबकारी नोहर सिंह ठाकुर निर्देश पर सोनू के घर में 26 जनवरी की शाम 7 बजे छापेमारी की। टीम को वहां से पहले 12 पाव देशी शराब मिली। जब टीम वहां से निकली तो फिर से उनके फोन पर एक और बताया गया कि आरोपी ने घर की टाइल्स के नीचे शराब छिपाई हुई है। इस पर आबकारी टीम ने दोबारा वहां छापेमारी की और घर की टाइल्स के नीचे से 190 पाव देशी शराब सहित कुल 202 पाव अवैध शराब जब्त किया। जब्त की गई शराब की कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है। खास बात ये है कि आबकारी विभाग ने जब रेड मारी तो पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं थी।