ACB संचालक के घर चोरी, पुलिस FSL टीम व डॉग स्कॉट के साथ मौके पर

कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम बतारी मे स्थित Acb कम्पनी के संचालक के घर मे चोरी की सूचना मिली है मौके पर पुलिस पार्टी अपने डाग स्क्वायड व Fsl टीम के साथ जाॅच कर रही है ।बताया जा रहा है कि परिजन अभी बाहर है, जिन्हे घटना की सूचना दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार दीपका थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बतारी स्थित एसीबी कंपनी के संचालक के घर मे चोरी की सूचना मिली है। जिसके बाद दीपका पुलिस मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर प्राप्त निर्देशानुसार FSL टीम व डॉग स्कवायड के साथ घटनास्थल निरीक्षण किया जा रहा है। परिजन दीपावली त्योहार में बाहर होने के कारण चोरी गई सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त नही हो पाई है। अन्य उपस्थित लोगो से पूछताछ की जा रही है ।