प्रेमिका की गला घोंट कर हत्या कर फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोरबा । कोरबा जिले के श्यांग थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया। युवती तीन माह की गर्भवती थी। आरोपी उसे अबार्शन के लिए कह रहा था, लेकिन वह तैयार नहीं थी। युवती का शव पुलिस को एक दिसंबर को मिला था। इसके बाद दो दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।जानकारी के मुताबिक, एक दिसंबर को जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर गिरारी नाले में एक युवती का शव मिला था। ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। शव काफी फूल और सड़ चुका था। पुलिस ने जांच शुरू की तो शव की शिनाख्त रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ गांव के बोरो निवासी बूंदमती कुमारी के रूप में हुई। यह भी पता चला कि वह तीन माह की गभर्वती थी। पुलिस जांच करते हुए बोरो गांव पहुंची तो पूछताछ में पता चला कि गांव का ही नरेश पटेल रिश्तेदारी में गया था। वहीं से वह और बूंदमती घूमने जाने की बात कह कर निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है। इस पर पुलिस ने नरेश की तलाश शुरू की तो वह गांव में ही छिपा मिल गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।