नशीली गोलियों के साथ आरोपी गिरफ्तार, आमानाका थाना क्षेत्र का मामला

Spread the love


रायपुर। राजधानी में आश्रम तिराहा के पास एक व्यक्ति को नशीली गोली बेचने जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात आज़ाद चौक पुलिस को सुचना मिली की एक व्यक्ति आश्रम तिराहा के पास नशे की गोलिया बेच रहा है। सुचना पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे पकड़ा। तलाशी लेने पर नशीली गोली WE CARE ALPRACAN -0.5 MG कुल 293 नग मात्रा 146.5 एम जी का जिसमे से 8 टेबलेट मिला जिसे जब्त कर उसे गिफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक साहू उम्र 24 वर्ष निवासी डुमर तालाब मथुरा नगर रहवासी है। आरोपी के खिलाफ धारा 22 (B)NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.