अवैध रेत की ढुलाई में लगे चार ट्रैक्टरों पर राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही
कांकेर। राजस्व विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध रेत उत्खनन में लगे चार ट्रैक्टरों के मालिकों पर कार्यवाही की गई है वही मौके पर राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है जिससे तस्करों में हड़कम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर से लगे ग्राम पंचायत मनकेसरी व उसके आसपास बाईपास से गुजरने वाली दूध नदी में लगे इन चारों वाहनों के मालिकों पर आज राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 19 बीडी 8784, सीजी 19 बीएल 9820 दोनों के वाहन मालिक रंजन पिता राधे चंदेल, तीसरा वाहन सीजी 19 बीएल 9388 वाहन मालिक गणेश चौरसिया पिता नारायण चौरसिया राजापारा, वहीं चौथा वाहन बिंदेश्वर निषाद पिता रामकुमार निषाद सिंगारभाट का है।चारों वाहनों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खड़ी की गई है। विदित हो कि इन दिनों ट्रैक्टरों से अवैध रेत की ढुलाई लगातार जारी है जिस पर राजस्व विभाग की टीम लगातार कार्यवाही भी कर रही है इसके बावजूद अवैध रेत की ढुलाई जोरों पर है बता दें कि कांकेर से गुजरने वाली दूध नदी व आसपास की नदियों से अवैध रेत का उत्खनन लगातार जारी है जिससे पर्यावरण को भी क्षति पहुंच रही है खनिज विभाग की उदासीनता के चलते रेत तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। वहीं शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज के इस कार्यवाही में तहसीलदार आनंद नेताम, नायब तहसीलदार परमानंद बंजारे, कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे व पुलिस व राजस्व की सयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस सबन्ध में कांकेर तहसीलदार द्वारा बताया गया कि राजस्व की टीम द्वारा लगातार ऐसे अवैध उत्खनन में लगे वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है राजस्व विभाग के न्यायलीयन कामों में व्यस्तता के चलते कई बार शिकायत मिलने के बाद राजस्व की टीम नहीं पहुँच पाती इसके बावजूद जब भी मौका मिलता है हम ऐसे अवैध रेत उत्खनन के चिन्हाकित जगहों पर दबिश देकर कार्यवाही करते है।इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।