दो हाईवा व तीन ट्रैक्टरों पर अवैध रेत व गिट्टी परिवहन करते पकड़े जाने पर हुई कार्यवाही
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। तहसील चारामा क्षेत्र में खनिज विभाग द्वारा पांच वाहनों पर कार्यवाही की गई है जिसमें चार ट्रेक्टर रेत व एक हाईवा गिट्टी के अवैध परिवहन के चलते जब्ती की गई है। आज सोमवार को खनिज विभाग की टीम चारामा क्षेत्र के विभिन्न नदियों में दबिश दी जहाँ ट्रेक्टर से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। जिस पर खनिज इंस्पेक्टर दीपक तिवारी व उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए सभी वाहनों का पंचनामा तैयार कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।खनिज विभाग द्वारा जब्त किये गये वाहनों की जानकारी इस प्रकार है।रतेसरा से एक हाईवा रेत क्रमांक सीजी 07 सीएम 8790, सीजी 05 एएच 5558 लखनपुरी से अवैध गिट्टी भरकर जा रही थी। रेत, भिरौद से दो ट्रेक्टर, हाराडुला से एक ट्रेक्टर जोकि रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे उन पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है।इस सबन्ध में खनिज इंस्पेक्टर दीपक तिवारी ने बताया कि लगातार अवैध परिवहन किये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके चलते चारामा क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई है।