रात्रि कालीन पीपीएल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में kk11 का कब्जा, पुलिस अधीक्षक व नप अध्यक्ष ने किया पुरस्कार वितरण

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। पिपरिया में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका फाइनल रविवार को खेला गया। रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का आंनद जिले के नए पुलिस अधीक्षक ने भी लिया। इसके बाद विजेता व उपविजेता टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष महेंद्र कुम्भकार व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार वितरण व ट्राफी दिया गया। नगर पंचयात पिपरिया PPL पिपरिया प्रीमियर लीग भव्य आयोजन हुआ। जिसमें फाइनल मैच KK11 और फारेस्ट टीम के बीच हुआ जिसमें Kk11 ने शानदार जीत हासिल किया। प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपया व ट्राफी दिया गया। इसी प्रकार द्वर्तीय पुरस्कार 50 हजार रुपये व ट्राफी दिया गया। 4 मई से प्रराम्भ हुए मैच में 60 टीमें भाग ली थी। प्रतिदिन 2 मैच खेला गया। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए kk11 व फारेस्ट की टीम फाइनल में पहुँची। जिन्हें मुख्य अतिथि के रूम में जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, नगर पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र कुम्भकार , पूर्व नगर पंचायत अध्य्क्ष विक्की अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतरोहन साहू, पार्षदगण रविंद देवांगन, कोमल पटेल, सुंदर साहू, लवकेश साहू गणेश चन्द्रवंशी, सुभाष दानी, देवदास मिरी, गीता झरिया, BMO विनोद चन्द्रवंशी, JE सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेताम, TI आनंद शुक्ल सर एवं आयोजक टीम आनंद कुम्भकार, राहुल, हेमंत, अफरोज, दीपक, कमलेश ,रोशन, नीरज, मोंटी, कुमार, संजय, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.