राहुल गांधी का रायपुर आने से पहले पुलिस ने भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
रायपुर। रायपुर में आज राहुल गांधी का दौरा है इसके मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम करते हुए पुलिस भाजपा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है। भजपा ने राहुल गांधी के इस दौरे का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने का ऐलान कर दिया था। गुरुवार की सुबह जांजगीर के नैला स्टेशन पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने अचानक पुलिस आ गई। पूछताछ की गई जब पता चला कि यह नेता रायपुर जा रहे हैं तो इन्हें फौरन पुलिस ने हिरासत में ले लिया, इसी तरह का आलम प्रदेश के कई जिलों में है । रायपुर में जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, राहुल राव अमित मैशेरी, मुकेश पटेल सहित कुछ मंडल अध्यक्षों की गिरफ्तारी की खबर है।