The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने भाजपा,आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

Spread the love

रायपुर। रायपुर पहुंचे राहुल गांधी ने भाजपा,आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल मैंने लोकसभा में एक भाषण किया। मैंने कहा था कि हिंदुस्तान के सामने दो-तीन बड़ी चुनौतियां हैं। भाजपा और उसकी विचारधारा देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। सबसे भयंकर यह है कि दो देश बनाए जा रहे हैं। एक- चुने हुए अरबपतियों का है। उसमें देश का जितना भी धन चाहते हैं वह मौजूद है। दूसरा गरीब देश है, जिसमें बहुसंख्यक जनता है। साइंस कॉलेज में गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा कि ये चाहते हैं कि जिन लोगों ने देश बनाया उन्हें किनारे कर दिया जाए। कहा कि देश में केवल 100 लोगों के पास 40 प्रतिशत धन है। बीजेपी के लोग सोचते है गरीबों का देश है और गरीब शांत बैठा रहेगा, वह सोचते हैं कि गरीबों में शक्ति नहीं है। लेकिन देश का गरीब शांत नहीं बैठेगा। आज छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में हमने वादा किया था 2500 किसानों को देंगे, हमने करके दिखाया। बीजेपी को सच्चा हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी दिखायगी हिंदुस्तान के अंदर इन्होंने नफरत फैला दी है। एक प्रदेश को दूसरी प्रदेश से लड़वाते, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़वाते है। राहुल गान्धी ने आगे कहा- वो सोचते हैं कि हिंदुस्तान का गरीब डरता है, पर हिंदुस्तान का गरीब किसी से नहीं डरता। जो ये बात कहते हैं 70 साल में क्या हुआ है ये हमारे किसानों का, मजदूरों का, कारीगरों का अपमान करते है। हिंदुस्तान की तरक्की गरीब, मजदूर, किसानों की देन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *