The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

रांची की मीना बाजार,आकाश झूला होगा आकर्षण

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । प्रदेश के प्रसिद्ध माघ पूर्णिमा राजिम मेला की तैयारी पूरी तरह से शुरू हो गई है। मेला मैदान में आज सुबह से ही मीना बाजार के लिए बांस बल्ली एवं झूला तथा मौत का कुआं इत्यादि के पार्ट्स ट्रक से खाली हो रहे थे। मीना बाजार के कर्मचारी ने बताया कि मीना बाजार में खास तौर से आकाश झूला आकर्षण का केंद्र रहेगा इनके साथ ही मौत का कुआं के करतब लोगों को खासा प्रभावित करेंगे। डिस्को झूला, क्राफ्ट बाजार, भेलपुरी सहित अनेक खाद्य पदार्थ के अलावा छोटे बच्चों के लिए अनेक आकर्षक खिलौने के साथ ही नए नए आइटम दिखेंगे। यहां दो मीना बाजार आ रहे हैं। रांची से यह मीना बाजार इस बार आएं हुए हैं। 14 फरवरी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। 16 फरवरी माघ पूर्णिमा को राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ होगा जो लगातार 15 दिनों तक अर्थात 1 मार्च महाशिवरात्रि को समापन होगा। मीना बाजार वालों ने बताया कि चार पांच रोज में पूरी तरह से मीना बाजार को तैयार कर लिया जाएगा उसके बाद रंग रोगन किया जाएगा जिससे मीना बाजार की लुक आकर्षक दिखेगा। बता देना जरूरी है कि राजिम माघी पुन्नी मेला में मीना बाजार एक ऐसा लेन देन का साधन होता है। जिसमें लोग पूरे 15 से 20 दिनों तक खरीददारी करते हैं। बच्चे से लेकर बड़े तक झूला झूलते हैं तो चटपटा खाद्य पदार्थ में पैसे खर्च करने से गुरेज नहीं करते। पूरे छत्तीसगढ़ समेत अलग-अलग प्रदेश के भी लोग बड़ी संख्या में इस मेले में सम्मिलित होते हैं यहां तक कि विदेशी सैलानी भी मेले का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं। बताना होगा कि छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गत दिनों जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक लेकर सबको अलग-अलग काम सौंप दिए हैं इसलिए त्रिवेणी संगम में भी नदी के रेत को समतल करने का काम शुरू हो गया है वहीं सड़क बनाने का काम द्रुतगति से जारी है। रेत को बोरियों में भरकर अगल बगल डाली जा रही है।शहर की सड़को के गड्ढे अभी भी हैं कहीं-कहीं पर पेच वर्क किया जा रहा है जिससे लोग असंतुष्ट है सड़कों की हालत बहुत खराब है और मात्र पेच वर्क करके प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने का काम कर रही है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। भगवान राजीवलोचन की जयंती के अवसर पर यह मेला आयोजित की जाती है जो देश से प्रमुख मेला में से एक माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *