सुकमा जिले में 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Spread the love


जगदलपुर। सुकमा जिले में 7 नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम (नई सुबह-नई शुरुआत) अभियान से प्रभावित होकर माओवादियों ने सीआरपीएफ के 219वीं बटालियन के अफसरों के सामने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वाले नक्सली एर्राबोर थाना क्षेत्र की कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस को पूछताछ में माओवादी संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।
पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया की सुकमा जिले में सक्रिय 7 माओवादियों ने नीरज कुमार टूआईसी 219 सीआरपीएफ, एएसपी नक्सल ऑपरेशन किरण चव्हाण, प्रदीप कुमार सिंघा सहायक कमांडेंट के सामने सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में मड़कम मासा, माड़वी हिरमा, मड़कम भीमा, मड़कम बंडी, मड़कम नंदा, सोड़ी जोगा, लंछिंदर शामिल हैं। सभी भेज्जी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी संगठन में डीएकेएमएस और मिलिशिया सदस्य हैं। सरेंडर करने वाले माओवादी एर्राबोर थाना क्षेत्र में फोर्स को नुकसान पहुंचाने सहित कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। नक्सली स्थायी वारंटी भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.