सिक्कों से सजे भगवान मक्केश्वर महादेव का भक्तों को हुआ अदभुत दर्शन
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी । आस्था श्रद्धा एवं भक्ति का पवित्र माह सावन के प्रत्येक सोमवार को शहर के सबसे प्राचीन धरोहर के रूप में जाने जाने वाली मकई तालाब के तट पर स्थित भगवान शंकर भोले भंडारी का मक्केश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए भक्ति भाव का केंद्र बिंदु रहा है को अलग अलग स्वरूप में श्रृंगार करते हुए अद्भुत एवं अलौकिक दिव्य रूप दिया जा रहा है जहां प्रथम सोमवार को 1111 रुद्राक्ष से श्रृंगार किया गया वहीं दूसरे सोमवार को 1111 अलग अलग रूपयो के सिक्कों तथा बेलपत्र, धतूरा ,फूहड़, कनेर,भांग से शिवलिंग का श्रंगार करते हुए अद्भुत रूप में भगवान भोले भंडारी के दर्शन हुए जहां भक्तों का ताता लगा रहा।
उक्त श्रृंगार के अवसर विशेष रूप से उपस्थित जनों में मंदिर की सेवक गोमती चौबे रेखा सोनी प्रतीक खंडेलवाल जोगेंद्र खंडेलवाल गौरव गुप्ता गोपाल कटारिया मोंटू ठाकुर हर्षा मानिकपुरी पूजा ठाकुर मेनका ठाकुर एवं भाजपा के पार्षद गण पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा प्राची सोनी श्यामा साहू मिथिलेश सुनो उपस्थित रहे।