रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत, गैस टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे आरंग थाना क्षेत्र में भारी वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे की सुचना पर मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर एलपीजी टैंकर चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बेनीडीह निवासी सोनू निषाद 27 वर्ष आरंग थाने में शिकायत दर्ज कराई 14 अगस्त को प्रार्थी का रिश्ते में भाई मनोहर निषाध अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था तभी मुक्तिधाम मेन रोड के पास तेज रफ्तार एलपीजी गैस टैंकर क्रमांक सीजी 07 बीक्यू 2204 के चालक ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने गैस टैंकर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।